***********************
दिल से तेरा ख्याल भुलाया न जाएगा,
तेर न मिलने का मलाल भुलाया न जाएगा,
कितनी दूर दिल के चली गई तू,
रुख का तेरे हिजाब अब भुलाया न जाएगा/
मेरी गजलों की शक्ल तुझसे मिलती है,
मेरी आरजुओं की नज्म तू समझती है,
मैंने तुझसे ही मुहब्बत की है, दिल जानता है,
मेरे सिवा किसी और की है, न दिल मानता है/
जज्बात तेरे अहसास का भुलाया न जाएगा,
दिल से तेरा ख्याल मुझसे भुलाया न जाएगा/
निकल आ बाहर अब तू रिवाजों की भी भीड से,
मैं तुझे ले जाऊँगा कंदराओ कंदराओं की नीड़ में,
बलवले- दिल मैं बस तुझको ही पेश करूंगा,
आजा बस तू पास सारे रस्मों को तोड़ कर/
तेरा प्यार किसी तरह भुलाया न जाएगा,
रुठे हुए तेरे बाप को मुझसे मनाया न जाएगा/
सख्त हुआ है जमाना, गली प्यार की सुनसान है,
अभी तक घायल मेरे दिल का अरमान है,
तुझे ही चाहता हूँ, अच्छी तरह तू समझती है,
प्यार की राह में मील का पत्थर है, इमकाने- प्यार है,
मुझसे अब और तेरा गम उठाया न जाएगा,
दिल से तेरा ख्याल मुझसे भुलाया न जाएगा/
दिल का झटका, ख्यालों की मौज है तू,
मेरे अफसाने का इक हसीं मोड़ है तू,
नजरे-इनायत है हमेशा तेरी मुझ पर,
दो दिलों का दो प्लस दो चार है तू/
नजराना तेरा अब मुझसे भुलाया न जाएगा,
अक्स दिल से अब तेरा मिटाया न जाएगा/
दिल में तू खुशबू बन कर अभी तक समाई है,
जिन्दगी में मेरी तू ही पहली बार आई है,
मैं किस तरह से तुझे अब समझाउँ, रश्के - कमर,
तेरे आने से जिन्दगी मेरी किस तरह मुस्कराई है/
टूटा हुआ दिल लगता है, अब जुड़ न पाएगा,
दस्तूर- ए- मुहब्बत तुझसे अब निभाया न जाएगा//
-----------------

No comments:
Post a Comment