उसकी मोहह्बत किस मोड़ पर लेकर तुमको आई ,
भुलाते बने तो अब भी उसको भुला दे भाई।
माज़ी को भूल जा ,फ़र्दा की कर फ़िकर ,
आवारा गलियों में उसको ढूँढ़ते हो ,उसको भुला दे भाई।
हम न भूलें हैं ,न भूल पाएंगे उसकी फितरत ,
और रक्खेगी कितनी बदनीयती ,उसको भुला दे भाई।
कहाँ की नज़र ,कैसी नज़र ,ताब ला न सकीं नज़रें ,
अब भी मुकाम है गोशा -ए -दिल में उसको भुला दे भाई।
बर्बादियों का गिला क्या ,नज़रे -इल्तफात से फिर देखा उसने ,
हाथ ही तो उसका पकड़ा था ,सिहरन बदन में हुई ,उसको भुला दे भाई।
सफरे -हयात में मानूस हम उसी से थे ,और वो हमसे ,
कर गया वो रुस्वा सरे -बाजार ,उसको भुला दे भाई
नज़र से वो हूबहू हम -कलाम था ,तो क्या हो गया ,
बीच मँझधार छोड़ेगा ,अब भी उसको भुला दे भाई।
करते रहे इंतज़ार उसका ,राहे -मंज़िल के हर मोड़ पर ,
रास्ता बदल गया वो पहले ही ,उसको भुला दे भाई।
पैमाना उसके हाथ में था ,उसे देख सुरूर में हो गए ,
कहीं देख लेगा उसका बाप ,उसको भुला दे भाई।
मख्मूर -निगाही से करता सवाल ,उठाएंगे नहीं उसके नाज़ ,
काँटों में ही उलझा ,पेश किया जब गुलाब ,उसको भुला दे भाई।
साथ न वो तेरे आएगा ,दगा तुझको दे जायेगा ,
ले नसीहत यारों की ,भुलाते बने तो उसको भुला दे भाई।
वक़्त -बेवक़्त उसके साथ तो था ,कम से कम 'रतन '
खबर की यार को ,भुलाते बने तो उसको भुला दे भाई।
-------==राजीव रत्नेश -----------
No comments:
Post a Comment