Monday, September 22, 2025

शेर (जाने कहाँ गए)

शेर (जाने कहाँ गए वो अहबाब .)

जाने कहाँ गए वो अहबाब, बन गए जो दुश्मन मेरी जान के,
चाँद-सितारों से सदा बात करते, सैर करते थे परिस्तान की,
जमीं पर पाँव न पड़ते थे, आस्मानों में उनका
ठिकाना था,
आधे से ज्यादा उनमें शामिल थे , लोग मेरी ससुराल के//
                 --------

No comments:

About Me

My photo
ROM ROM SE KARUNAMAY, ADHARO PE MRIDU HAAS LIYE, VAANI SE JISKI BAHTI NIRJHARI, SAMARPIT "RATAN" K PRAAN USEY !!!