Saturday, September 27, 2025

मेरी जिन्दगी भर का---!!!

मेरी जिन्दगी भर का---!!!
*****************

दिल में मेरे समंदर के ज्वार हैं,
लहर- दर- लहर जज्बातों के उफान हैं/

एक लहर कहती है, पास तुझे बुलाऊँ,
दूसरी कहती है, खुद तेरे पास जाऊँ/

किसी तरह तुझे मनाऊँ, तू ही मेरी जिंदगी है,
तू मेरा प्यार है, तू ही मेरी बंदगी है/

तू रूठ जाएगी तो खुदा माफ मुझे न करेगा,
( खुदा से भी एक बार लड़ सकता हूँ)
पर तुझसे प्यार में गतिरोध भारी पड़ता है/

तू नरम पड़े तो खुवाकसम तुझे मनाऊँ,
जिंदगी की कश्ती का नाखुदा तुझे बनाऊँ/

जाऊँ तेरे पास, साथ तुझे ले के ही आऊँ,
जिन्दगी भर की खुशी को फिर गले लगाऊँ/

क्यूँकि तू ही मेरे बदन का आधा हिस्सा है,
मेरी जिंदगी भर की मुहब्बत का किस्सा है//
      
         राजीव" ख्नेश"
     '""""""""""""""""

No comments:

About Me

My photo
ROM ROM SE KARUNAMAY, ADHARO PE MRIDU HAAS LIYE, VAANI SE JISKI BAHTI NIRJHARI, SAMARPIT "RATAN" K PRAAN USEY !!!