Friday, September 26, 2025

दो शेर

अशआर

अकीदते- खुदा मुझे सिखा के होगा क्या?

दिल में मेरे गजल लिखने का जब उबाल आता है,
नजर तेरी चित्तचोर जवानी का उठान आता है/
अकीदते- खुदा मुझे अब सिखा के होगा क्या?
तुझे ही पूजा था, तेरे बाद ही खुदा का ख्याल आता है//

रहे- गुमरही की शहनाइयाँ

दिल में तेरी ही मुहब्बत अँगड़ाइयाँ लेती है,
रहे- गुमरही की मुझे सुनाई शहनाइयाँ देती हैं/
राह कौन सा अखितयार करती हो, तुम्हीं पे छोड़ा है,
देखूँ तू मुझ पर अब कैसी मेहरबानियाँ करती है//

     राजीव " रत्नेश"
"""""""""'"""""""

No comments:

About Me

My photo
ROM ROM SE KARUNAMAY, ADHARO PE MRIDU HAAS LIYE, VAANI SE JISKI BAHTI NIRJHARI, SAMARPIT "RATAN" K PRAAN USEY !!!