(१)
दर्दे- मुहब्बत है या यह दर्दे- सर है,
दिल में अच्छा-खासा असर है/
हम समझाते रहे, न समझ सके तुम,
लगता है हमारी मुहब्बत में कसर है//
(२)
सुबह को शाम कर, दिन को रात कर,
छक के पिया साकी, आज का उधार कर/
पहलू में बैठ कर कब तक पिलाती रहेगी,
इससे बेहतर है, मयखाना मेरे नाम कर//
( 3)
कुछ और भी चाहिए सनम मुझे तुमसे,
निगाहें थक गई हैं, शबाबो- हुस्न तकते- तकते//
राजीव" रत्नेश"
No comments:
Post a Comment