Friday, September 26, 2025

शेर (मुहब्बत है---!!!)

शेर
****
मुहब्बत है तो खुदा भी यकीनन है,
नहीं है यदि मुहब्बत तो खुदा भी नहीं है/
खुदा से खुदाई है, उसको मेरे नाम से इत्तफाक है,
यह उसकी मर्जी है, किसी सूरत वो मुझसे जुदा नहीं है/
शेर
****
मुहब्बत के निशाने पर, कई आए और चले गए,
समझाने वाले भी उनको आए और चले गए/
साध न सके मोहब्बत और रुस्वा होकर चले गए,
हम न समझे खुदा को, मुहब्बत से जुदा हो कर रह गए/
    _______ राजीव रत्नेश

No comments:

About Me

My photo
ROM ROM SE KARUNAMAY, ADHARO PE MRIDU HAAS LIYE, VAANI SE JISKI BAHTI NIRJHARI, SAMARPIT "RATAN" K PRAAN USEY !!!