Saturday, September 13, 2025

किनारे पे खड़ा हूँ---!!!

किनारे पे खड़ा हूँ---!!!
*********************
सभी दोस्त डूब गए और मैं किनारे पे खड़ा हूँ,
जाने किस आस में जिंदगी से लड़ा हूँ/

कोई तो आए हमसफर बन के जिंदगी में,
तुम जहाँ पे छोड़ गएथे, उसी मोड़ पर खड़ा हूँ/

अब तो आ जाओ, बुढ़ापे की लाठी बन कर,
लड़ते-लड़ते थक गया, तेरे इंतजार में खड़ा हूँ/

मेरे बेटे नौकरी छोड़ो, कब तक गैरों की गुलामी करोगे,
समंदर में सरसराती हैं लहरें और मैं किनारे पे खड़ा 
हूँ/

अब और न भटको, मेरे पास ही आकर रहना,
कम तनख्वाह में ही गुजर बसर की आदत डाल लेना/

हर दस्तक पर दरवाजे की तरफ आाँख उठती है,
मैं तुम्हारे इंतजार में दहलीज पे खड़ा हूँ/

बबूल गम के गुब्बारे सी हो गई है जिन्दगी,
कब तक जिन्दगी से फरियाद करूंगा?

समंदर की लहरें जोर मारती हैं तटबंधों पर,
आ जाओ अब तक किनारे पे खड़ा हूँ/

समंदर है प्यासा, कब डकार ले ले नामालूम,
वक्ते-रुख्सत तुम्हारे इंतजार में खड़ा हूँ/

जिंदगी दाँव पर लगा दिया, अब किसकी बारी है,
सो कर भी जागा हूँ, तुम्हारे इंतजार में खड़ा हूँ/

पाकेट- खर्च की परवा न करना, वसीयत लिख दूंगा
पर नौकरी के लिए बेटे परदेश न जाना/

अब तक तुम्हारे इंतजार में जिन्दा हूँ,
आ जाओ कि अब तक मँझधार में खड़ा हूँ//

            राजीव रत्नेश
          """""""""""""

आप मुद्दआ समझे, मगर क्या समझे क्या न समझे,
काश! तफसील से कुछ हमें बताया होता/
हम तौहीने- नशेमन कभी न करते अगर,
आपने हमें सच्ची कहानी बताई होती/
अपने ही हाथों मात है, हमारे नसीब में आखिर क्या है?
हम कुछ और करते, जो सिलसिला बातों का आपने
चलाया होता/
             ------------

No comments:

About Me

My photo
ROM ROM SE KARUNAMAY, ADHARO PE MRIDU HAAS LIYE, VAANI SE JISKI BAHTI NIRJHARI, SAMARPIT "RATAN" K PRAAN USEY !!!