Wednesday, November 5, 2025

अशआर

शेर1. सुबह की सौगात दे दे
***********************
मेरे अहसासात की कीमत दे दे,
नगद दे दे या उधार दे दे/
आज की रात मुझ पर भारी है,
गुजरी बहारें सुबह की सौगात दे दे//

शेर2. तू ही मेरी मुहब्बतो- अरमान
****************************
तू ही मेरी जन्नते- ख्याल,
तूही मेरी जज्ब- ओ- जान/
किस तरह जीती है दूर होकर,
तू ही मेरी मुहब्बतो- अरमान//

शेर३. तेरी सिर्फ सजा है, मुआफी नहीं है
*************************"******
जो कुसूर तूने किया है मेरे साथ,
उसकी सिर्फ सजा है, मुआफी नहीं है/
जीते-जी कर्मों का फल भुगत रही है,
अपने ही घर में अजनबी हो कर रह रही है//

शेर४. कोई जगह गर दे न सके अपने दामन में पनाह
********************************************
याद तेरी खुशबुओं का इक झोंका है,
किस तरफ से आई, किस सिम्त उड़ जाएगी/
दिल से उठती इक टीस, इक आह है वो,
हवा के साथ वो भी चमन की तरफ मुड़ जाएगी/
कोई जगह गर देन सके उसे अपने दामन में पनाह,
आ जाएगी मेरी तरफ, मेरी यादों से जुड़ जाएगी//

               राजीव" रत्नेश"
           "'"""""""""""""""'''"""""''

No comments:

About Me

My photo
ROM ROM SE KARUNAMAY, ADHARO PE MRIDU HAAS LIYE, VAANI SE JISKI BAHTI NIRJHARI, SAMARPIT "RATAN" K PRAAN USEY !!!