हम प्यासे तड़पते रहे, भरी जवानी में/
मेरी नहीं तो जमाने की सुन खस्ताहाली में,
तेरी नजरो का वार खा गए भरी जवानी में/
अलमस्त बहार तू है, तू ही दिलजानी है,
आजा तेरे दामन से प्यास बुझानी है/
दिल पे चली शमशीर तेरी नातवानी से,
पानी के लिए तड़पते रहे हम पानी में/
गरज ये कि तू जाम पिला अपने हाथों से,
खुदान खास्ता गैर ले ले जाम तेरे हाथों से/
राजीव रत्नेश
**************
No comments:
Post a Comment