Thursday, December 31, 2009

नए साल पर 2010

चाँद से चाहिए क्या
चाँदनी के सिवा
वीणा से चाहिए क्या
रागिनी के सिवा
फूल से चाहिए क्या
सुगंध के सिवा
हमें कुछ नहीं चाहिए
कामिनी के सिवा
............. ............. ................
गरज कहीं तुम्हारा दीदार हो जाए
दिल दोनों का सरशाद हो जाए

purkhijan चमन में फिर से
बजाये खिजां आलमें बहार हो जाए

नफरतों के धुंधलके हटें दरमियाने इश्क
फिर से तुम से प्यार हो जाए

जीतें हैं इसी हसरत में कभी to
तुम्हे हमारा ख्याल हो जाए

बीती बातें बीत गयीं ,नए साल में
कम से कम तुमसे दुआ सलाम हो जाए

नागवारियाँ भी नहीं इतनी अच्छी
तुमसे रस्मे इकरारे वफ़ा हो जाए

उम्रदराज़ हों तुम्हारी हजारों साल
साल में महीने पचास हो जाएँ

शमा बनी बेवफा जलाना ही काम
तुमसे तो कम से कम इकरार हो जाए

जीतें हैं, इस हसरत में कभी तो 'ताज'
हम rahein tanhan तुम्हारी कायनात हो जाए

'रतन' की गरज गोया इतनी ,कभी
तुमसे कहीं भूले से आदाब हो जाए
..................... ..........................
juhi chameli champakali
हो तुम्हे मुबारक
मुझे to आता है अब भी
murjhaya गुलाब

No comments:

About Me

My photo
ROM ROM SE KARUNAMAY, ADHARO PE MRIDU HAAS LIYE, VAANI SE JISKI BAHTI NIRJHARI, SAMARPIT "RATAN" K PRAAN USEY !!!