मस्तानी आँखें तेरी; सागर से उठती-गिरती उफान हो जैसे!
तेरे भाई मेरी गजल के मुकम्मल अशआर हों जैसे;
तेरी बहनें तेरे दिल की दर्दभरी सिलसिलेवार पुकार हों जैसे!
तेरे बाप ने समंदर में दाम लगाया; सीपी का पहरेदार हो जैसे
तेरी माँ मतला है मेरी छोटी सी जिन्दगी की गजल हो जैसे!
मेरा दोस्त मेरी सारी गजलों का एक ही मकता हो जैसे;
बिना इन सब के साथ; गजल मेरी हो जाती बेईमां जैसे!
राजीव रत्नेश
No comments:
Post a Comment