प्यार ने ही चाहा मुझसे ही अपने प्यार की कुर्बानी!
पूछा गया मुझसे; बीस साला प्यार को भूलने का रास्ता;
दोस्त ने दिया; अपनी बहन के वास्ते दोस्ती का वास्ता!
छोड़ दूँ मैं अपना शहर; दूसरे शहर कर दे बहन की शादी;
आउट आफ साइट होता आउट आफ माइंड; मैंने बताया!
भूला न उसे; कई दफा शादीब्याह; मृतक भोज में मिली;
बोला न कुछ उसे; मैंने भी दे दी नादान - वफा की कुर्बानी!
राजीव रत्नेश

No comments:
Post a Comment