मुहब्बत का भेजा था तूने पैगाम पहली बार!
चाँदी से चेहरे के बीचों बीच बैठा भँवरा;
लूट लेगा सारी खुशबू; जवानी- ए- गुलाब!
गेसू तेरे झूमते हैं कमर के नीचे तक;
लहराते खुद- ब- खुद; चलती जब मस्त बयार!
सारे जहाँ में गर ढूँढ़ा जाए लेकर चिराग;
कहीं न मिलेगा तुझसा टुकड़ा- ए- माहताब!
तेरा जवाब तू खुद है; तुमसे जुदा नहीं कोई जवाब
तुझसा न पैदा हुआ; न होगा तुझसा मेहरबान!
मेरी गौहर तू; तेरा शौहर लगता कोई चिड़ीमार;
खो दिया हमें; जो है तेरा असली दिलदार!
तुझ में अटकी' रतन' की नन्हीं सी जान;
आजा महफिल में; बचा ले संकट में प्राण
राजीव रत्नेश
No comments:
Post a Comment