Thursday, June 5, 2025

संक्षिप्त कहानी( कविता)

मेरी कलम पे बंदिश लगी कई- कई बार;
लेकिन हार न मानी; अभिव्यक्ति को कर देता साकार!

हमेशा आजाद रहा; रहा आजाद ख्याल;
किसी नाते-रिश्ते में ने बाँध सका संसार!

जब्त सारी डायरियाँ हुईं; छीना गया लिखने का अधिकार
दोस्तों ने कहा फिर से वही कहानी लिखो; करके पुनर्विचार!

लिख सकते हो पहले से भी अच्छा; हिम्मत तो करो एकबार;
इसी प्रेरणा ने समझाया; तो लिखे फुटकर अशआर!

पास में कोई डायरी नहीं; नही रखता कोई अपने पास;
रफ कापी पे लिखता; पोस्ट करके देता पन्ने फाड़!

नहीं की किसी के प्रति कोई रचना चोली फाड़;
लिखने का क्षेत्र व्यापक; ब्रहमांड में जैसे भगवान!

राह का दरवेश हूँ; जो चाहे वो दुआ ले जाए;
रखता नहीं कोई सरोसामां अपने साथ!

संक्षिप्त कहानी यही' रतन' की;, करता सबसे उन्मुक्त प्यार;
रखा नहीं नाता; जीवन में किसी से; सिवा भगवान!

No comments:

About Me

My photo
ROM ROM SE KARUNAMAY, ADHARO PE MRIDU HAAS LIYE, VAANI SE JISKI BAHTI NIRJHARI, SAMARPIT "RATAN" K PRAAN USEY !!!