Thursday, June 5, 2025

सारीरात जागते हैं( शेर६)

हम तुझे सदा देते रहेंगे; देखें कब तक असर होता है;
तेरा और मेरा देखें कब तक दूसरी ठौर बसर होता है
हमारा तो तेरे बिना; किसी तरह से बसर होता है;
याद में तेरी सारी रात जागते हैं; जब सारा शहर सोता है!

No comments:

About Me

My photo
ROM ROM SE KARUNAMAY, ADHARO PE MRIDU HAAS LIYE, VAANI SE JISKI BAHTI NIRJHARI, SAMARPIT "RATAN" K PRAAN USEY !!!