मेरे साथ अपना कितना वक्त बिताएगी?
दुपट्टे को मसलेगी; जमीं कुरेदेगी;
आँचल में कब तक शरमाएगी?
चाल तेरी मस्त-मस्त; अदा शर्मीली;
अरमानों के जंगल की प्यास कब बुझाएगी?
जुबां तेरी कसीदा; गजल मेरा मिजाज;
जाम- ए- लब; जाम- ए- शराब कब पिलाएगी?
चलेगी निगाहों की चोरबाजारी कब तक?
चाँद से जुल्फों के बादल कब हटाएगी?
आँखें तेरी पारदर्शी; निशाना अचूक;
तीर हवा में कब तक चलाएगी?
गाल तेरे टमाटर; छुपाया है मालो असबाब;
मिले सुकूं दिलको; रूह अफजा कब पिलाएगी?
' रतन' से मिल जा आके; खुशबुओं की तरह;
जवानी का बोझ अकेली कब तक उठाएगी?
राजीव रत्नेश

No comments:
Post a Comment