होंठों का मतला; नजरों का जाम दे दे!
सरापा हुस्न तेरा; शेरों का मेरे पैकर है;
मकता तेरे बदन का सबसे नाजुक हिस्सा है;
मेरी गजल को सारे अपने सरो- सामान देदे
मेरी गजल को अपने प्यार का उनवान दे दे
आज की रात अपने लबों का जाम पिला दे;
खुशबू की अदा; गुलों की खुशबू मेरे नाम कर दे!
जलजला- ओ- तूफान इश्क में उठेगा; उठने दे;
बदनामी का दाग दामन पे लगे तो लगने दे;
चाँदनी रात को सफर का सारा इंतजाम दे दे;
मेरी गजल को अपने प्यार का उनवान देदे
तू ही मेरा मुंसिफ; मेरी जान की अदालत है;
मेरे सारे तजरबों की बस तूही एक वकालत है;
हमारे प्यार के किस्से; सबकी जुबान पे होंगे;
हैरान नहीं हूँ कि क्या कहूंगा; किसकी सुनूंगा?
भले प्यार का सारा मुझको ही इलजाम देदे;
मेरी गजल को अपने प्यार का उनवान देदे!
जमघट में ; वीराने में; तेरी याद के सहारे जिन्दा हूँ;
घुट-घुट के जीना क्या जीना है? तेरे प्यार का सितारा हूँ;
आज भी तू है; मेरे लिए ख्यालों की जन्नत;
वजू करता हूँ रोज; खुदा का ही मुझे आसरा है!
अपना सारा गम सौंप कर मुझे गमख्वार कर दे;
मेरी गजल को अपने प्यार का उनवान देदे!
जो आए दरियाफ्त करने या कुछ ज्यादा जानने के लिए;
टका सा उसे जवाब देना; ऐसे ही समझ आ जाने के लिए;
ख्वाब दिखाए सुनहरे- सजीले घर बसाने के लिए;
उसे छोड़ना न बिना मलामत; याददास्त ताजा करने के लिए!
जो माँगे भीख; मेरी सारी जागीर मेरे मकानात देदे
मेरी गजल को अपने प्यार का उनवान देदे!
चल आज मेरे साथ; सैर गुलशन की कर आएँ;
गुलाब की इक डाली साथ लेकर लौट हम आएँ;
तेरी आँख से टपके शबनम हम चुरा कर लाएँ;
फूलों से दिल की बगिया महका कर सँवर जाएँ!
जाना न अजनबी के साथ; भले मेरे अरमान देदे
मेरी गजल को अपने प्यार का उनवान देदे!
तेरे सरोसामान मुझसे फरियाद करते से लगते हैं;
तेरे नाक की नथ; कान के बुँदके गुहार करते लगते हैं;
सज-धज के जब आती हो; तेरी कहानी कहते लगते हैं
तुम अजब गोरी हो कि तुम्हारे अंग साँचे में ढ़ले लगते हैं!
तमन्ना करे तेरी; उसे झिड़क कर परिन्द औ आसमान देदे
मेरी गजल को अपने प्यार का उनवान देदे!
आ तो गए हैं अब मंजिल पर; रास्ता गलतथा या सही;
मुहब्बत की दुकान खोली है; निशानदेही गलत थी या सही;
डाले बैठे हैं तसबीह गले में; दुनियादारी की;
कर लिया अनजाने में प्यार तुमसे; रास्ता गलत था या सही!
माँगने से मिल जाए तो अपना परिस्तान मुझे देदे!
मेरी गजल को अपने प्यार का उनवान देदे!
राजीव रत्नेश
No comments:
Post a Comment