Thursday, June 5, 2025

तुझे अपनी बनाना चाहता हूँ( शेर४)

तेरे इश्क को अंजाम तक ले आना चाहता हूँ;
तुझे तेरे नाम से ही पहचाना जाए; चाहता हूँ;
दिल के अरमान तेरे लिए हैं; तेरे सामने हैं;
दूर रहे या पास; तुझे अपनी बनाना चाहता हूँ!

No comments:

About Me

My photo
ROM ROM SE KARUNAMAY, ADHARO PE MRIDU HAAS LIYE, VAANI SE JISKI BAHTI NIRJHARI, SAMARPIT "RATAN" K PRAAN USEY !!!