Thursday, June 5, 2025

मेरा इश्क खुदा है( शेर४)

जिन्दगी क्या है? नजरों का नजर से मिल जाना;
मौत क्या है? इश्क की नजर से उतर जाना;
जिन्दादिली है; मौत से भी भिड़ जाना;
मेरा इश्क मेरा खुदा है; उससे कैसा नजर चुराना!

No comments:

About Me

My photo
ROM ROM SE KARUNAMAY, ADHARO PE MRIDU HAAS LIYE, VAANI SE JISKI BAHTI NIRJHARI, SAMARPIT "RATAN" K PRAAN USEY !!!