Tuesday, June 3, 2025

मेरी शाहजादी तुम्हीं हो!( शेर३)

सारी बहार हर महक की शाहजादी तुम्हीं हो;
मेरे कमरे के आले में रखी तस्वीर की रानी तुम्हीं हो;
मुहब्बतों की भाषा इक तिकले- नादां भी खूब समझता है;
मेरी भूली हुई दास्ताँ की हिरोइन; तुम मेरी नादानी समझती हो!

No comments:

About Me

My photo
ROM ROM SE KARUNAMAY, ADHARO PE MRIDU HAAS LIYE, VAANI SE JISKI BAHTI NIRJHARI, SAMARPIT "RATAN" K PRAAN USEY !!!