भले तुमसे लिखवा दी गई हो; मेरे जीवन का महाभारत!
कभी शोला बनती हो तो कभी बिजली; बनती कभी कयामत;
किया है न करता हूँ कभी मैं किसी की भी खुशामद!
न समझता हूँ अपने को किसी का मोहताज;
करता सिर्फ मेहमानों के तुम्हारे इस्तकबाल!
कभी बरसती फिजाँ बनती हो; बनती हो कभी मस्त बहार;
मेरी कुटिया में भई हो; बन कर खुशी की बयार!
गम दे न पाई मुझको जीवन से जाती बहार;
मुझे जीवन में मिला तेरा अनमोल प्यार!
बिन पैसे- कौड़ी के भी रहा' रतन' मालामाल;
लेकर आई अपने साथ तुम खुशबू- ए- गुलाब!
________ राजीव रत्नेश_______
No comments:
Post a Comment